Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षकों के लिए जारी की टाइम-टेबल, नहीं माना तो होगी कार्रवाई!
Feb 21, 2024, 22:51 PM IST
Nitish Kumar on Bihar's Teacher: बिहार विधानसभा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्षी पार्टियां उन्हें उनके पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान में वह कह रहे हैं कि बिहार में स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम के 4 बजे तक चलेगा. लेकिन सभी टीचर्स बच्चों के आने से 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचेंगे और बच्चों के जाने के 15 मिनट बाद स्कूल से जाएंगे. इस बात पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि आप लोगों से पढ़ाई-लिखाई से कोई नाता ही नहीं है.