Kenneth Eugene: केनेथ बना दुनिया का पहला ऐसा कैदी जिसे नाइट्रोजन गैस सुंघाकर मिली मौत की सजा!
Mon, 29 Jan 2024-12:30 pm,
Nitrogen Gas Death Penalty: अमेरिका के अल्बामा जेल में बंद 58 साल का एक कैदी, जिसका नाम केनेथ यूजीन है. उसे नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा सुनाई गई है. ये इस दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसे इस तरह से मौत की सजा दी गई है. केनेथ यूजीन ने साल 1988 में अपने दोस्त के साथ मिलकर एक महिला की हत्या की थी, जिसके लिए उसे साल 1996 में मौत की सजा सुनाई गई. और फिर 2002 में उसे जहरीली गैस के जरिए मौत की सजा देने की कोशिश की गई, लेकिन 4 घंटे की मशक्कत के बाद भी जब केनेथ के हाथ की नस नहीं मिली तो उसे उस वक्त छोड़ दिया गया और मौत के दूसरे तरीके पर विचार किया जाने लगा. इसके बाद केनेथ को सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया गया. मौत की सजा देने के लिए केनेथ को बेड पर लिटाकर एक फेस मास्क से उसका चेहरा ढक दिया और फिर उसे नाइट्रोजन गैस सुंघाई गई. देखें वीडियो