न घोड़ा, न गाड़ी JCB लेकर दूल्हे राजा चले बारात लेकर, दुल्हन की जेसीबी से विदाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Jun 18, 2023, 15:50 PM IST

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस एक दूल्हा बारात चढ़ने के लिए न तो कार से आया न ही घोड़े से... बल्कि अपनी दुल्हन की विदाई के लिए लड़का जेसीबी से बारात लाया. साथ ही जेसीबी के अगले हिस्से में बैठकर दूल्हा-दुल्हन पूरे शहर में घूमे. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग रास्ते में ​ठहरकर​ जेसीबी को देखते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link