Indore: इंदौर बना 2025 में भिखारी मुक्त शहर, अब सड़क पर भीख मांगने वाले जाएंगे जेल!
Indore Beggar Free City: देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में शुमार इंदौर ने नए साल से एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खुद को पूरी तरह से भिखारी मुक्त बना दिया है. शहर में भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के बाद, कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में भिखारी होने और भीख मांगने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही अब इंदौर में भीख मांगना या भींग मांगने वालों की मदद करना एक अपराध होगा, जिसके लिए आपको जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है.