Fifa Women World Cup: हिजाब पहनकर फुटबॉल खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं नोहेला बेनजिना, रचा इतिहास
Aug 01, 2023, 13:00 PM IST
Fifa Women World Cup: महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनजिना ने इतिहास रच दिया है. सीनियर स्तर पर विश्व कप मैच में हिजाब पहनने वाली वे पहली खिलाड़ी बनीं गई हैं. धार्मिक कारणों से फीफा ने साल 2014 से मैच के दौरान सिर ढंकने की इजाजत दी थी. देखें वीडियो