भारत में बैठकर लूट रहे थे अमेरिकी नागरिकों को, पुलिस ने एक ही दफ्तर के 76 कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथ!
Noida call Centre: उत्तरप्रदेश के नोएडा में मौजूद एक कॉल सेंटर से यूपी पुलिस ने एक साथ 76 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 67 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. उन तमाम कर्मचारियों पर आरोप है कि वह लोग सर्विस देने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते थे. इन लोगों ने फर्जी मैसेज और लिंक भेजकर अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये लूटे. पुलिस ने इस कंपनी के मालिक के बारे में जब पता लगाया तो वह पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस को ऑफिस से भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, हेडफोन, राउटर और अमेरिकी बैंक का फर्जी चेक मिला है. देखें वीडियो