Noida Drugs: थाईलैंड में बैठकर अक्षय कुमार कर रहा था नोएडा के कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई, MBA और LLB के छात्र भी थे शामिल !
Nov 27, 2023, 18:00 PM IST
Noida Drugs Case: नोएडा पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. थाना सेक्टर 126 की पुलिस टीम ने कॉलेजों,यूनिवर्सिटीज और अन्य शैक्षिक संस्थान में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 9 शातिर ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को उनके पास से भारी मात्रा में देसी-विदेशी ड्रग्स बरामद हुआ है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 25 लाख रुपये बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मुख्य सरगना अक्षय कुमार और उसकी पत्नी है. दोनों थाईलैंड में रहकर नौकरी करते हैं. अक्षय थाईलैंड से OG नामक ड्रग्स को यहाँ सप्लाई करता है, जबकि दूसरा आरोपी राजस्थान निवासी नरेंद्र है जो देसी गांजे को सप्लाई करता है. इस गैंग ने अपने साथ नामी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को भी जोड़ रखा है, जिसके सहारे ये लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे. जब छात्रों का डिमांड आता तब मादक पदार्थो के डिलीवरी के लिए प्राइवेट राइडर तैयार किये जाते थे.