Noida: ट्रैफिककर्मियों की गुंडागर्दी, बुजुर्ग दम्पति समेत उठाई कार; वीडियो वायरल
Mar 21, 2024, 12:17 PM IST
Noida Traffic Police: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रैफिककर्मी एक कार को क्रेन से उठा कर ले जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस कार के अंदर एक बुजुर्ग दम्पति भी बैठे हैं. ट्रैफिककर्मियों को उन बुजुर्ग दम्पति की जरा सी भी फ्रिक नहीं हुई कि ऐसा करने से उन्हें चोट लग सकती है. वीडियो यूपी के नोएडा की बताई जा रही है. राहगीरों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देखें वीडियो