Noida Twin Towers Demolition: 28 अगस्त को ढहाया जाएगा सुपरटेक ट्विन टॉवर, कनेक्टिंग सड़कों पर भी रहेगा पहरा
Aug 24, 2022, 18:50 PM IST
Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे ढहा दिया जाएगा. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो महज 12 सेकंड में 32 मंजिला इमारत जमीदोज हो जाएगी. आपको बता दें की इस मुताल्लिक 19 अगस्त को नोएडा officers की ट्विन टावर को ढहाने को लेकर मीटिंग हुई थी. इसमें फैसला किया गया कि टावर ढहाने से पहले टावर के आसपास बनी सोसायटी जैसे एमराल्ड कोर्ट और ए.टी.एस विलेज में रहने वाले लोगों को सुबह ही अपने अपार्टमेंट खाली करने होंगे. दोनों हाउसिंग सोसाइटीज में करीब 7,000 परिवार रह रहे हैं. इंतेज़ामिया की तरफ से कहा गया है कि घर से निकलते वक्त गैस को जरूर बंद करें और बिजली के मेन स्विच को भी बंद कर दें. विस्फोट से पहले आसपास की सड़कों को बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान टावरों के सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगे.