काजोल के साथ काम करने वाली को-एक्ट्रेस ने की सुसाइड, तीन दिन बाद सड़ी-गली लाश देख पुलिस भी हुई हैरान!
Noor Malabika Suicide: काजोल के साथ THE TRAIL वेबसीरीज में काम कर चुकी एक्ट्रेस मालाबिका दास की लाश उनके मुम्बई वाले घर पर मिली है. लाश की जानकारी आसपास के लोगों ने दी पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक मालाबिका दास ने तीन दिन पहले अपने घर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था, जब बॉडी से बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मालाबिका दास फिल्मों में आने से पहले कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक मालाबिका दास काफी वक्त से डिप्रेशन का शिकार थीं. और वह इससे उभरने के लिए दवाओं का सहारा भी ले रही थी.