Video: नोरा ने अपने डांस से किया वरुण को फेल, स्टेज पर Garmi गाने पर नाचकर लगाई आग!
May 30, 2023, 21:12 PM IST
Nora Fatehi Dance Video: पूरे बॉलीवुड में नोरा फतेही के डांस के चर्चें हैं, आजकल हर फिल्म में नोरा का एक आइटम सांग फिल्म को हिट कराने का जरिया बन गया है. ऐसे में अवार्ड फंक्शन में भी नोरा ने अपना जलवा दिखाया है. नोरा फतेही ने वरुण धवन के साथ स्टेज पर तगड़ा परफार्मेंस दिखाया जिसे सभी हैरान हो गए. वरुण धवन ने नोरा के साथ 'गरमी'गाने पर डांस किया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो