Nora Fatehi Video: नोरा फ़तेही का `ब्लैक कैट` लुक हुआ वायरल; देखें Video
Apr 01, 2023, 09:16 AM IST
Nora Fatehi Video: नोरा फ़तेही एक डांसर के तौर पर ख़ुद को बॉलीवुड में साबित कर चुकी हैं. हर कोई नोरा फ़तेही के डांस और उनकी अदाओं का दीवाना है. नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्ख़ियां बटोर रहा है, जिसमें वो सर से पैर तक ब्लैक ड्रेस में नज़र आ रही हैं. वीडियो को देखकर फैंस उन्हें 'ब्लैक ब्यूटी' कह रहे हैं.