Nora Fatehi: `साकी - साकी` नोरा का दिखा जलपरी वाला अवतार, बॉडी देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
Jul 23, 2023, 14:42 PM IST
Nora Fatehi: नोरा फतेही आये दिन अपने हुस्न से लोगों को घायल करते रहती हैं, हाल ही में नोरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें नोरा ने लाइट पिंक सेक्विन साड़ी पहनी हैं, साथ में प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को पेयर किया हैं, और लुक को पर्ल ज्वेलरी के साथ उन्होंने पूरा किया हैं, इस लुक में नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. लोगों से उन्हें काफी प्यार मिल रहा हैं, साथ ही लोग उनकी भर- भर कर तारीफ भी कर रहे हैं.