Nora Fatehi Hot Video: सिल्क बैकलेक गाउन में दिखा नोरा फतेही का परफेक्ट फिगर, वीडियो देख लोगों के निकले पसीने
Jun 13, 2023, 14:14 PM IST
Nora Fatehi Hot Video: सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे काफी खूबसूरत लग रही है. वीडियो बांद्रा के एक इवेंट का है, जहां नोरा ब्लैक गाउन में नजर आ रही है. नोरा ने सिल्क बैकलेक गाउन पहना है. इसके साथ उन्होंने कोरल रेड लिपस्टिक का शेड किया है. अपने लुक को नोरा ने लाल रंग की लेडी डायर बैग के साथ पूरा किया है. देखें वीडियो