सचिन ने नहीं इस महिला खिलाड़ी ने लगाया था वनडे वर्ल्ड कप में पहला दोहरा शतक!

मो0 अल्ताफ अली Sat, 07 Jan 2023-6:01 pm,

First Double Century in ODI World Cup: जब भी बात क्रिकेट में दोहरे शतक की होती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले सचिन तेंदूलकर का नाम सामने आता है उसके बाद रोहित शर्मा का और फिर बाकी पुरुष खिलाडियों का लेकिन क्या आपको पता है कि इस दुनिया का पहला खिलाड़ी कौन है, जिसनें वनडे वर्ल्डकप में दोहरा शतक लगाया था.. अभी भी आपके दिमाग में किसी पुरुष खिलाड़ी का ही नाम आता होगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये कारनामा करने वाला कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला खिलाड़ी है, जी हां क्रिकेट इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड एक महिला के नाम पर है और उस महिला खिलाड़ी का नाम है बेलिंडा क्लार्क, बेलिंडा क्लार्क ने सचिन से भी पहले साल 1997 में यह कारनामा किया था, जिसके 13 साल बाद 2010 में सचिन ने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 147 गेंदों पर 200 रन पूरे किए थे, लेकिन बेलिंडा ने डेनमार्क के खिलाफ महज 55 गेंदों पर 229 रनों की पारी खेली थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आज बेलिंडा की खबरे इतनी क्यों हो रही हैं तो आपको बता दें कि आज वह दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिनका प्रतिमा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लगाया गया है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर तमाम न्यूज चैनलों में बेलिंडा क्लार्क की चर्चा हो रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link