Agra: ताजमहल के 500 मीटर पर मदरसा को नोटिस, चस्पा के बाद बैकफुट पर आया एडीए
Wed, 05 Oct 2022-7:54 pm,
Agra News: ताज़महल के 500 मीटर के दायरे में आने वाले धार्मिक स्थल एडीए की कार्रवाई से बाहर रहेंगे एडीए उपाध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि केवल व्यावसायिक गतिविधियों पर ही कार्रवाई की जाएगी , एडीए पूर्वी गेट स्थित मदरसा अफजल उलूम पर नोटिस चस्पा करने के बाद बैकफुट पर है मदरसे के बाहर से नोटिस हट गया है, नोटिस किसने हटाया ये तो पता नही लेकिन नोटिस हटने के बाद मदरसे के लोगों को राहत जरूर मिल गई है. मदरसे के प्रिंसिपल कलीमुद्दीन ने बताया कि परिसर में मदरसा और मस्जिद है मदरसे में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है किसी से कोई व्यापारिक काम नही किया जाता है प्रिंसीपल ने कहा कि एडीए के लोगों से बातचीत भी हुई है एडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि सर्वे का काम जारी है लोगों को नोटिस दिया जा रहा है सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई जारी रहेगी 500 मीटर के दायरे में सभी तरह व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी.