Video: हाफिज मोहम्मद साद के जनाजे की नमाज के वक्त इमाम ने लोगों ने ये क्यों कहा?
Aug 05, 2023, 12:36 PM IST
Nuh Violence: नूह हिंसा ने बिहार के सीतामढ़ी के एक इमाम जिनका नाम हाफिज मोहम्मद साद था, कुछ लोग मस्जिद में घुसकर उनकी हत्या कर देते हैं, इस घटना के बाद तमाम नेताओं ने इसकी निंदा की, असदउद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना को सरकार की नाकामी बताया है. आज हाफिज मोहम्मद साद के जनाजे को बिहार में उनके घर लाया गया जहां उनके जनाजे की नमाज अदा की गई, नमाज के वक्त इमाम ने लोगों ने अपील की कि आप लोग माहौल को शांत बनाए रखें और किसी भी तरह का हिंसा में शामिल ना हो,देश में अमन-चैन कायम रखना हमारा फर्ज हैं...