Video: मुसलमानों को धमकी देना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का पड़ा भारी, 12 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस!
Aug 07, 2023, 08:36 AM IST
Nuh Violence Video: नूंह मामले को लेकर तीन दिन पहले हरियाणा के हांसी शहर के बाजारों में बजरंग दल व अन्य संगठनों के कार्यकताओं ने रोष प्रदर्शन निकाला था. प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने भड़काऊ भाषण दिया था. रोष मार्च का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया था. रोष प्रदर्शन के दौरान भाषण में उन्होंने एक समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए दो दिन में हांसी छोड़ने की चेतावनी दी थी. इसको लेकर हांसी पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया है. एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि नूंह में हिंसा के विरोध में बुधवार को नूंह में हुई हिंसा के कारण हांसी शहर में किए हिंदू संगठनों के द्वारा निकाले गए रोष प्रदर्शन में की दी गई बयानबाजी को लेकर हांसी पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में बजरंग दल के नेता कृष्ण गुर्जर सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.