Nupur Sanon: नुपुर सेनन ने पहनी ऐसी ड्रेस कि लोगों ने कहा असली शहजादी कृति नहीं नुपुर है!
Feb 21, 2023, 08:22 AM IST
Nupur Sanon Video: बॉलीवुड की शहजादी कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अदाओं से तो फैंस का दिल जीत ही रही हैं, लेकिन आज बात कृति की नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) की कर रहा हूं. नुपुर सेनन खूबसूरती के मामले में अपनी ही बहन को टक्कर दे रही है. इस बार नुपुर सेनन ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर का ड्रेस पहनकर फोटो शूट करवाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि नुपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है और बहुत जल्द फिल्मों में नज़र आने के लिए भी तैयार है.