Odisha: टूटी कुर्सी पकड़कर पहुंची पेंशन लेने 70 साल की महिला, हालत देख निकलें लोगों के आंसू!
Apr 21, 2023, 20:10 PM IST
Odisha Surya Harijan: ओडिशा से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक 70 साल की बुजुर्ग महिला चिलचिलाती गर्मी में टूटी कुर्सी का सहारा लेकर कई किलोमीटर चलकर अपने पेंशन के लिए भटक रही है. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. महिला का नाम सूर्या हरिजन जो काफी बुजुर्ग है. यह वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बैंक मैनेजर का बयान भी सामने आया है. SBI झारीगांव शाखा के मैनेजर ने कहा कि उसकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए उसे पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे