Naveen Patnaik Health: भाषण के दौरान बेहद कमजोर हालत में दिखें ओडिशा CM, उठ रहे कई सवाल
Thu, 30 May 2024-9:15 am,
Naveen Patnaik Health: सोशल मीडिया पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नवीन पटनायक काफी कमजोर अवस्था में लग रहे हैं. अपने भाषण के दौरान उनका हाथ बुरी तरह थरथरा रहा है, जिसके बाद पटनायक जी के बगल में खड़े शख्स ने उनका हाथ खींच लिया. देखें वीडियो..