Odisha: बाइक सवार की जल्दबाजी ने ले ली सात लोगों की जान, सड़क हादसे का वीडियो आया सामने!
Jan 27, 2024, 16:33 PM IST
Odisha Road Accident: ओडिशा के जगदलपुर में एक भयानक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. इस घटना में एक बाइक सवार की जल्दबाजी ने सात लोगों की जान ले ली. दरअसल बाइक सवार तेज बाइक चलाते हुए ट्रक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी सामने से आ रही SUV ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. ट्क्कर से बाइक सवार कई मीटर दूर जाकर गिरा लेकिन दूसरी तरफ SUV ने सामने से आ रही ऑटो और बाइक सवार को भी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.