Odisha Train Accident: मौत को इतने करीब से देखा, यकीन नहीं हो रहा मैं जिंदा हूं!
Jun 03, 2023, 15:14 PM IST
Odisha Train Accident Live Update: ओड़िशा रेल हादसे के बाद से लगातार चश्मदीदों का बयान सामने आ रहा है. इस दरमियान बिहार के एक मजदूर का बयान सामने आया है, जिसमें वह बता रहा है कि कैसे मरते-मरते उसकी जान बची. उसने अपनी दास्तान बताते हुए कहा कि वह S1 डिब्बे में था, बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, गाड़ी पूरी उलट गई थी, लेकिन जब उसे होश आया तो वह जिंदा था. उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है, और चेन्नई में काम करता है. वह चेन्नई के एक कपड़ा दुकान में काम करता है. लेकिन इस हादसे के बाद वह वापस अपने घर बिहार लौट रहा है. सुने बिहार के उस मजदूर का बयान