बिहार में Oil India की पाइपलाईन फटते ही लग गई तेल चुराने वालों की भीड़, वीडियो वायरल!
Bihar Oil India Pipe Leak: बिहार से एक बेहद चौकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जहां कुछ लोग अपने घरों से बर्तन, डब्बे लेकर खेतों से तेल जमाकर रहे हैं, धीरे-धीरे ये बात पूरे गांव में फैल गई, और तेल जमा करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, दरअसल बिहार के खगड़िया जिले में Oil India की पाइपलाईन फट जाने से पूरे खेत में तेल का बहाव शुरू हो गया, जिसके बाद लोग किसी अधिकारी को खबर करने की बजाय अपने घरों से बर्तन लेकर तेल जमा करने लगे..लेकिन जब बात Oil India के अधिकारी तक पहुंची तो Oil India के SE हिमांशु सिंह ने कहा कि हम इस मामले में गांव के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे