OLA ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपये में कर सकते हैं बुक!
मो0 अल्ताफ अली Sun, 23 Oct 2022-8:31 pm,
Auto gyan With Altaf: OLA ने आज S1 का अपडेट मॉडल S1 एयर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 84,999 रुपए रखी गई है, लेकिन दिवाली को देखते हुए इसमें कुछ छुट दी गई है और यह छुट है 5000 रुपये की जां हां अगर आप इसे 24 अक्टूबर तक बुक कराते हैं तो आपको इसके लिए 79,999 रुपए चुकाने होंगे. ओला के CEO भाविश अग्रवाल की मानें तो यह स्कूटी 15 मिनट में 50 फीसद चार्ज हो जाएगा.वहीं इसके दूसरे फीचर के बारे में बात करूं तो यह स्कूटी औपरेटिंग सिस्टम 3 के साथ लांच होने वाली है. इससे पहले जितने भी ओला के स्कूटर मार्केट में लांच हुए हैं वह सभी औपरेटिंग सिस्टम 2 के साथ आ रहे थे. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटी को फूल चार्ज करने पर यह तकरीबन 101 किलोमीटर का रेंज देगी. स्पीड़ की बात करूं तो यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, इस गाड़ी की सबसे खास फीचर की बात करें तो यह फीचर आपकी गाड़ी की सुरक्षा के मद्देनज़र काफी जरूरी है और यह फीचर है गाड़ी का लॉक औऱ अनलॉक ऐसा दावा किया जा रहा है कि जैसे ही आप इस गाड़ी से दूर जाएंगे तो गाड़ी अपने आप लॉक हो जाएगी औऱ जैसे ही आप गाड़ी के पास जाओगे तो गाड़ी अनलॉक हो जाएगी.