Auto News: कर्नाटक में ओला, उबर व रैपिडो बैन, लांच हुए नई कैब सर्विस!

मो0 अल्ताफ अली Oct 13, 2022, 16:55 PM IST

Auto News In Hindi: जब भी हम घर से बाहर निकलकर कहीं धुमने जाते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल पर ओला, उबर या रैपिडो के ऐप को ओपन करते हैं और केब या बाइक बुक करते हैं, लेकिन अब कर्नाटक के लोगों के लिए यह सुविधा बंद कर दी गई है. जी हां कर्नाटक सरकार ने ओला, उबर और रैपिडो पर बैन लगा दिया है. ऐसे में बेंगलुरु के ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स एक नया ऐप शुरू करने जा रही है. इस ऐप का नाम नम्मा यात्री कैब सर्विस रखा गया है जिसे 1 नवंबर कन्नड़ राज्योत्सव दिवस के दिन लांच किया जाएगा इस ऐप को बेकन फाउंडेशन की मदद से लांच किया जाएगा. बेंगलुरु में ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स यूनियन (ARDU) के अध्यक्ष रुद्रमूर्ति का कहना है कि ओला, उबर जैसी कंपनियां ड्राइवरों का शोषण करती आई हैं. यात्रियों से भी मनमर्जी पैसे वसूलती है, इसलिए हम इन पर लगे बैन का स्वागत करते हैं. वहीं, यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसलिए अपनी ऐप सर्विस शुरू करने जा रहे हैं. नम्मा यात्री ऐप का किराया सरकार तय करेगी और किसी भी तरह की कोई मनमानी नहीं चलेगी आपको बता दें कि ओला, उबर और रैपिडो का वर्चस्व खत्म करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्वतंत्र ऐप सर्विस शुरू करने की बात कही थी. लेकिन सरकार ने इसपर किसी तरह का फैसला लेने से मना कर दिया था. लेकिन मौजूदा सरकार ने इस पर संज्ञान लिया और ज्यादा किराया वसूली के चलते ओला-उबर पर बैन लगाया है. यह फैसला यात्रियों की तरफ से शिकायत करने के बाद आया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link