Video: कुमार सानू का गाना सुन बेकाबू हुए चाचा, स्टेज पर चढ़कर लगाया बच्चन वाला ठुमका!
Feb 05, 2024, 18:10 PM IST
Old Man dance with Kumar Sanu: अपने जमाने के मशहूर सिंगर कुमार सानू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक स्कूल के प्रोग्राम में स्टेज पर गाना गा रहे हैं. इस दौरान उनका गाना सुनकर एक बुजुर्ग शख्स स्टेज पर चढ़ जाता है, और कुमार सानू के सामने नाचने लगता है. पहले तो कुमार सानू उन्हें नाचने देते हैं लेकिन थोड़ी देर में वह उस शख्स को रोक देते हैं और कहते हैं कि "हो गया ज्यादा मत नाचो वरना यहां तुम्हें कुछ हो गया तो मामला बिगड़ जाएगा" लोगों को चाचा का ये बच्चन स्टाइल में नाचना काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो