बुजुर्ग शख्स को स्पोर्ट्स बाइक चलाता देख गांव की लड़कियां हुई पागल, लड़कों को लगी मर्ची!
Old Man Ride Sports Bike: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स स्पोर्ट्स बाइक चला रहा है. बुजुर्ग शख्स को स्पोर्ट्स बाइक चलाता देख लोग काफी हैरान होते हैं. शख्स के इस स्टाइल पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि "चाचा तो जॉन की तरह बाइक चला रहे हैं, इन्हें धूम के अगले पार्ट में कॉस्ट करना चाहिए". वहीं एक और यूजर ने लिखा कि "दादा का दिल अब भी जवान है" इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, देखें वीडियो