बुजुर्ग महिला को पेंशन के लिए 2 किमी रेंगकर जाना पड़ता है दफ्तर, नहीं आती अफसरों को तरस!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी काफी गुस्से में हैं, वीडियो में एक बुजुर्ग महिला सड़क पर रेंगते हुए अपना पेंशन लेने जा रही है. महिला काफी बुजुर्ग है. जो बिल्कुल चलने की हालत में नहीं है. बावजूद सरकारी अधिकारियों ने महिला को दफ्तर बुलाया और उसे पेंशन के लिए परेशान किया. लोगों का आरोप है कि महिला हर महीने अपना पेंशन लेने ऐसे ही 2 किमी चलकर दफ्तर जाती है.