Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला का अमित शाह पर तंज, पहले POK वापस ला रहे थे, अब सिर्फ आरक्षण पर रोक दिया!
Dec 07, 2023, 12:57 PM IST
Omar Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि पहले अमित शाह POK वापस ला रहे थे, अब सिर्फ आरक्षण पर रोक दिया. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने 1947 से POK के लोगों के लिए सीटें आरक्षित रखी थीं. लेकिन बीजेपी वहां आरक्षण ला रही है, क्योंकि बीजेपी को पता है वह चुनाव नहीं जीत पाएगी.