Video: सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला को मिला गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान!
Omar Abdullah: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को आखिरकार 10 सालों के बाद अपना सीएम मिल गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू-कश्मीर के सीएम के तौर पर शपथ ले ली. उमर अब्दुल्ला केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बने हैं. इस मौके पर उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' के सम्मान से भी नवाजा गया. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा का चुनाव हुआ, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिला, इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली वहीं कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली थी.