देखते ही देखते सड़क बना तालाब, बारिश ने खोली सरकार की पोल
Jul 17, 2022, 17:21 PM IST
On seeing the road became a pond, the rain opened the government's pole बरसात का मौसम शुरू होते ही सरकारी व्यवस्था की पोल खुलनी शुरू हो जाती है, बात चाहे बिहार की हो या फिर गुजरात की सभी जगह की सड़के बरसात आते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आई है जहां बीच सड़क पर अचानक इतना बड़ा गड्ढा हो जाता है मानों कोई तालाब हो. अगर कोई गाड़ी वहां से गुजर रही होती तो उस दुर्घटना की जिम्मेदारी किसकी होती इसका जवाब किसे के पास नहीं है और ना ही कोई इसका जवाब देना चाहता है. लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन सड़क पर इस तरह के गड्ढे आपको दिख जाएंगे.