शौर्य दिवस के मौके पर पूर्व सैनिक ने 1971 की युद्ध की कुछ बातें बताईं!
Dec 18, 2022, 16:48 PM IST
Bokaro News: आज के ही दिन 16 दिसम्बर 1971 को भारत के ज़ाबाज़ सैनिकों ने पाकिस्तान के ढाका शहर पर कब्जा करके बांग्लादेश का निर्माण किया था. इस युद्ध मे 93 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया था. बाद में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश को मान्यता मिली, ये हमारे देश के ज़ाबाज़ सैनिकों का सौर्य ही था. इस युद्ध में हमारे सैनिक भी शहीद हुए थे. आज बोकारो के शहीद पार्क में भूतपूर्व सैनिकों ने उन तमाम शहीदों श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान लोगों में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में अपने साथियों को खोने का दर्द जहाँ साफ झलक रहा था. वहीं आज भी देश के लिए कुछ भी कर गुज़रने का ज़ज़्बा भी दिख रहा था. देखें वीडियो