दिल्ली की मुस्लिम महिलाओं ने किन मुद्दों पर किया MCD Election में वोट!
Dec 05, 2022, 09:17 AM IST
MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर आज वोट डाले जा रहे हैं. इसके लिए ज़ी मीडिया ने दिल्ली एमसीडी के अलग-अलग वार्ड जैसे सीलमपुर, वेलकम गोरख पार्क इलाकों में जाकर लोगों से उनके विचार जानने की कोशिश की, इस चुनाव को लेकर मुस्लिम वोटर्स में भी वोट करने के लिए उत्साह देखा जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि पुरुष वोटर्स के साथ ख़ातून वोटर्स में भी वोट करने की अलग खुशी नज़र आ रही है. सुबह सुबह दिल्ली के लोग अपने मत का इस्तेमाल करने अपने घरों से निकल कर वोट करने पहुंचे.