Video: एक बार फिर किसानों का आनदोलन, देखें वीडियो
Tue, 28 Jun 2022-9:24 am,
Video: एक बार फिर किसानों का आनदोलन चल रहा है. नोएडा के 81 गांव के लोग एक साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रह हैं. प्रदर्शन सेक्टर 5 हरौला बारात घर में हो रहा है. आनदोलन का कारण धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग है. नोएड़ा पुलिस के अधिकारियों को आश्वशन दिया था कि वह मुकदमा वापस ले लेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया इसलिए किसानों ने नोएड़ा पुलिस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. हालांकि नोएडा पुलिस भारी संख्या मौके पर तैनात है. देखें वीडियो.