एक बार फिर Uttar Pradesh में धर्म की राजनीति शुरू, पसमांदा मुसलमान किसके साथ?
Jan 17, 2023, 00:07 AM IST
Pasmanda Muslim: जब भी बात राजनीति की होती है तो धर्म का एंगल जरूर आता है, बात किसी एक पार्टी की नहीं होती, ये तो हर पार्टी का एजेंडा होता है, ऐसी ही हो रहा है पसमांदा मुसलमानों के साथ, तमाम पार्टियां पसमांदा मुसलमान को खुश करने में लगी है, ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने पसमांदा मुसलमान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है..