Mumbai Metro: मुम्बई का एक ऐसा मेट्रो स्टेशन, जिसकी तमाम जिम्मेदारियां महिला कर्मियों के कंधों पर है!
Mar 10, 2023, 17:35 PM IST
Women Empolyee in Mumbai Metro: वैसे तो पूरे देश में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर जोर दिया जा रहा है. हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पहल की जा रही है. मुम्बई का एक ऐसा मेट्रो स्टेशन है जो महिला सशक्तिकरण का ताजा उदाहरण बन गया है. इस मेट्रो स्टेशन पर तमाम काम, चाहें ऑफिस डेस्क का काम हो या फिर टेक्निकल काम सभी महिलाओं को करना है. इस स्टेशन पर एक भी पुरुष कर्मी नहीं है. देखें ये खास रिपोर्ट