महिला पर गिरी 1000 लीटर की टंकी, पर नहीं हुआ बाल भी बांका; देखकर हैरान रह गए लोग!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सड़क पर चल रही होती है, तभी अचानक काफी ऊंचाई से एक बड़ी सी टंकी आकर उनके ऊपर गिर जाती है. ये पानी की टंकी 1000 लीटर वाली थी. टंकी गिरने से आसपास मौजूद लोग काफी घबरा जाते हैं, और फौरन टंकी के पास आकर उस महिला को बचाने की कोशिश करते हैं, मगर जैसे ही लोग टंकी के पास पहुंचते हैं वह महिला खुद टंकी से बाहर देखने लगती है, महिला बिल्कुल ठीक थी. उसे बस मामूली चोटें लगी थी. ये वीडियो देख लोगों को भी काफी हैरत हो रही है. देखें वीडियो