NCP के सियासी घमासान के बीच टली बेंगलुरु में होने वाली अपोजिशन की मीटिंग, 13-14 जुलाई को होनी थी बैठक
Jul 03, 2023, 11:14 AM IST
महाराष्ट्र की राजनीति में NCP के अंदर हुए सियासी घमासान के बाद अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई विपक्षी महाजुटान की बैठक भी टल गई है. जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात कंफर्म की है. उन्होंने कहा है कि बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है. नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा. संभावना है कि मानसून सत्र खत्म होने के बाद बैठक होगी.