Video: अडानी मामले पर अपोजीशन का हल्ला बोल, LIC और SBI ब्रांच के सामने किया विरोध
Feb 06, 2023, 20:42 PM IST
Hindenburg Latest News: अडानी मामले पर अपोजीशन ने विराध किया है. अपोजीशन ने LIC और SBI ब्रांच के सामने विरोध प्रदर्शन किया है. देश के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन देखा गया है. सड़क से पार्लियामेंट तक सरकार के खिलाफ लोगों ने हल्ला बोला है. देखें रिपोर्ट