ऑडर किया स्मार्टवॉच, पर डिलीवर हुआ कंचा!
Dec 05, 2022, 16:39 PM IST
ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीनों को सावधान होने की जरूरत है. नालंदा से एक खबर आ रही है, जहां एक युवक ने स्मार्ट वॉच खरीदा था, लेकिन जब डिलीवरी बॉय ने पहुंचाया तो डब्बे से खेलने वाला कंचा निकला. मामला बिहारशरीफ के भैंसासुर मोहल्ले का है. विकास कुमार नामक युवक ने मिसो कंपनी से ऑनलाइन स्मार्ट वॉच मंगवाया था. घड़ी की कीमत 1620 रुपए थी. देखें वीडियो