The Rock को देख फैन्स हुए Out Of Control!
Oct 06, 2022, 16:39 PM IST
The Rock Video: WWE में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब फिल्मों में अपना जादू चलाने वाले The Rock के नाम से मशहूर Dwayne Johnson अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ ऐसा करत रहते हैं जिसको देख सभी इमोशनल हो जाते हैं.. The Rock ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने फैंस को अपना जीता हुआ बैच दे देते हैं जिसको लेते ही फैंस इमोशनल होकर रोने लगता है और खुशी के मारे Out Of Control हो जाता है...अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.....देखें वीडियो