Rajasthan: औवेसी ने मांगा सरकार से जवाब, जुनैद और नासिर की मौत का जिम्मेदार कौन?
Feb 17, 2023, 19:07 PM IST
Juned Nasir Murder Case: राजस्थान के भिवनी में जुनैद और नासिर की मौत से मातम पसरा हुआ है, परिवार वालों का कहना है कि जब तक अरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती वह लाश को नहीं दफनाएंगे, इस मामले में पुलिस भी तेजी दिखा रही है, और मामले की जांच में लगी है, इस घटना पर असदउद्दीन औवेसी ने सरकार को घेरा है और कहा कि कुछ गौ रक्षकों ने जुनैद और नासिर का कत्ल किया है.. देखें ये खास रिपोर्ट