बिहार में ओवैसी को लगा बड़ा झटका, 4 विधायक हुए RJD में शामिल
Jun 30, 2022, 21:28 PM IST
Owaisi got a big setback in Bihar, 4 MLAs joined RJD राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं होता. आज जो हो रहा है उसका कल से कुछ लेना देना नहीं है, ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार की राजनीति में. कल आरजेडी के लिए काफी अच्छा दिन रहा. दरअसल कल असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी AIMIM के पांच में से चार विधायकों ने ओवैसी का साथ छोड़कर RJD का दामन थाम लिया है. इतने बड़े झटके की उम्मीद ओवैसी को भी नहीं थी लेकिन RJD ने गेम खेला उसके बाद बिहार AIMIM की साख बचाना मुश्किल लग रहा है. AIMIM के बिहार में आखिरी बचे विधायक अख्तरुल इमान का ने कहा है कि उनकी पार्टी के साथ बड़ा धोखा हुआ है.