तवांग में भारत और चीनी सैनिकों की झड़प पर ओवैसी का बेबाक बयान!
मो0 अल्ताफ अली Wed, 14 Dec 2022-8:16 pm,
Indian Chinese Soliers Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में Indian Army और China Army के बीच झड़प हुई है, जिसमें दोनों देशों के आर्मी जख्मी हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने अपनी बहादूरी की मिसाल पेश की है और लगभग 300 चीनी आर्मी को खदेड़ कर वहां से भगाया, लेकिन वहीं इसपर अब राजनीति शुरू हो गई है, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीएम मोदी सदन में इसपर बात करें, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कमजोरी को चीन समझ गया है इसलिए भारत से वापस नहीं जा रहा है.. सुनिए