Amitabh Bachhan Lookalike Dance: मुंह में पान, गले में मफलर! `अठरा बरस की तू` गाने पर अमिताभ के हमशक्ल ने किया फाडू डांस
Jan 13, 2023, 12:10 PM IST
Duplicate Amitabh Bachchan Dance: सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह 'अठरा बरस की तू' गाने पर डांस करते नजर आ रहा है. उनका हमशक्ल मुंह में पान और गले में मफलर पहनकर डांस कर रहा है, जो कि हुबहु अमिताभ की तरह दिख रहा है. देखें वीडियो