थाइलैंड की इस महिला पीएम को नहीं है किसी का डर, बिना सुरक्षा के मिलने पहुंची लोगों से!
Thailand PM Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा बिना किसी सुरक्षाकर्मी के लोगों से मिलने एक समारोह में पहुंच गईं, 37 साल की पैतोंगटार्न शिनावात्रा के पास किसी तरह की कोई Y+ या Z+ सुरक्षा नहीं है. वह ऐसे ही लोगों से मिलती हुई नजर आ जाती हैं. देखें वीडियो