Pahalgam News: ITBP के जवानों की बस खाई में गिरी, 7 जवान शहीद!
Aug 16, 2022, 18:44 PM IST
Pahalgam road accident: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP के जवानों को लेकर लौट रही बस अचानक 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें मौजूद तमाम पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं 7 जवान के शहीद होने की भी खबर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक बस में 39 जवान सवार थे जो अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी करके लौट रहे थे. बस में ज्यादातर जवान ITBP (Indo-Tibetan Border Police) के थे.