Video: कोयले से बनाया मोहम्मद शमी का 8 फीट का पोर्ट्रेट, मैच से पहले लिखा बेस्ट ऑफ लक!
Nov 05, 2023, 16:43 PM IST
Mohammad Shami Portrait: विश्व कप में मोहम्मद शमी के गेंदबाजी की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महामुकाबला होने वाला है, ऐसे में पूरे देश को मों शमी से काफी उम्मीदें हैं. इम मौके पर अमरोहा के एक चित्रकार ने मोहम्मद शमी की तस्वीर को कोयले से बनाई है. चित्रकार ने कोयले से दीवार पर 8 फिट का पोर्ट्रेट बनाया है. तस्वीर के साथ चित्रकार ने मोहम्मद शमी को बेस्ट ऑफ लक भी कहा. मोहम्मद शमी अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी है