PAK: दीवार फांदकर भागते नजर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री, वीडियो हो गया वायरल
Apr 15, 2023, 22:49 PM IST
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कराची नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली जैदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक दीवार फांदकर भागते देखा जा सकता है. कराची पुलिस के मुताबिक, घटना शहर में नगरपालिका चुनाव के बाद 18 जनवरी की है जब पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेता अली जैदी ने केमरी जिले में उपायुक्त कार्यालय पर 'हमला' किया था. इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म भाग मिल्खा भाग का सीन नहीं है. बल्कि उपायुक्त केमारी के कार्यालय पर हमले के बाद पूर्व मंत्री अली जैदी पिछले दरवाजे से दीवार फांदकर भाग रहे हैं.